नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने शनिवार 25 दिसंबर को अपनी बेटी से जुड़ी एक खुशखबरी साझा की। उन्होंने बेटी शनेल ईरानी की इंगेजमेंट फोटो शेयर कर बेटी की सगाई का खुलासा किया है। स्मृति के इस पोस्ट ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में जगह बना ली।
स्मृति ने शनेल और अर्जुन की इंगेममेंट फोटो शेयर की थी तस्वीर में शनेल अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मंगेतर अर्जुन के साथ बेहद खुश दिखाई दीं। स्मृति के दो बेटी और एक बेटा है। तस्वीर को साझा कर शनेल की मां स्मृति ने पोस्ट में अपनी भावनाएं जाहिर कीं। वे लिखती हैं- ‘उस शख्स को जिसके पास अब हमारा दिल है @arjunbhalla हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है.
क्रेजी ससुर और उससे भी ज्यादा खराब मैं, एक सास के तौर पर, के साथ डील करने में ऊपरवाला तुम्हें ताकत दे… (ऑफिशियली चेतावनी दी गई थी तुम्हें) आशीर्वाद@shanelleirani’ शनेल पेशे से एक वकील हैं और कई मौकों पर बहस में हिस्सा लेती रहती हैं। उन्होंने मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से LAW (कानून) में डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से एलएलएम डिग्री पूरी की।