गुजरात। गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो और केस मिले हैं। यहां पहले मिले संक्रमित NRI व्यक्ति की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का एक केस मिला था। जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात मूल का शख्स कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला था। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी। अब उसकी पत्नी और साला ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं।
चौंकाने वाली बात ये है कि जो दो लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन ये दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस मिल चुके है। रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कर्नाटक से 1 ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है।