
मध्यप्रदेश। शातिर गुंडे-बदमाशों के साथ-साथ कई बार पुलिस को गज़ब के नमूनों का भी सामना करना पड़ जाता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाने पहुंचे दो भाइयों की नमूनेपंती लोगों को हंसाकर लोटपोट कर रही है. वायरल हो रहे एक मिनट के वीडियो में दिखाई दे रहे दो भाई खुद ही पुलिस के पास मार खाने के लिए आए हैं.
ये मजेदार वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए
दोनों भाई बता रहे हैं कि हम दोनों खूब शराब पीते हैं और बहुत कोशिशों के बाद भी ये छूट नहीं रही है. इसलिए अब हम पुलिस के पास मदद के लिए आए हैं और चाहते हैं पुलिसवाले भईया हमें दो-दो झापड़ खींच कर लगाएं. इसके बाद शख्स कहता है- ‘दो-दो झापड़ नहीं चार-चार झापड़ जमाकर हमें मारे जाएं. इससे हम दोनों भाइयों का मुंह सूजकर बहुत मोटा हो जाए.
एक भाई कहता है कि अगले दिन जब हम अपनी पत्नियों के पास जाएं तो उन्हें बताएं थाने से मुंह ऐसा करवाकर आए हैं.’ फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है. इस मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे लाइक भी किया है.