प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। सीसीएल के कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग रोड सेल में घमासान की आशंका प्रबल होती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय ग्रामीण, विस्थापित, बेरोजगार सभी एकजुट हो गये हैं। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग हवाई अड्डा में मंगलवार को उनकी बैठक भी हुई। उन्होंने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर/स्वांग कोलियरी में चल रहे रोड सेल में मनमानी और अवैध वसूली हो रही है। इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कुछ ट्रक मालिक विस्थापित और ग्रामीण एकजुट होकर यूनियन नेता और राजनीतिक दलों से भी संपर्क साधने में लगे हैं।
जानकारों के मुताबिक 9 दिसंबर को आंदोलन की तिथि तय कर दी गई है। इसमें मोंटीको नाला, स्वांग कोलियारी से विस्थापित, बेरोजगार, स्थानीय उपेक्षित ग्रामीण जनता एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी जमीन पर स्वांग गोविंदपुर कोलियरी से उत्पादन हो रहा है। यहां के उत्पादित कोयले से स्वांग रोड सेल चल रहा है, जिसमें स्थानीय, विस्थापित, बेरोजगार को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी। हालांकि पिछले 8 वर्षों से कुछ लोग मनमानी कर रोड सेल को अपनी निजी प्रतिष्ठान समझकर खुद की जेब गर्म करने में लगे हैं।
ग्रामीणो ने कहा कि 9 दिसंबर को होने वाले आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, बेरोजगार, गरीब गुरबा, विस्थापित पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर शामिल होंगे। कुछ लोग स्वांग रोड सेल को अपनी निजी कंपनी मानकर चला रहे हैं, जो गलत है। बहुत दिनों से हम ग्रामीण तमाशबीन बन कर रहे, अब पानी सर से ऊपर जाने लगा है। इसलिए हमें अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। ग्रामीणों कहा कि हमारी जमीन हमारा क्षेत्र हमारे खेत-खलिहान और हम लोगों को ही सेल से उपेक्षित किया गया है, जो बर्दाश्त नही किया जायेगा।