डॉक्टर्स ने कहा- जब तक पुलिस माफी नहीं मांगती तब तक जारी रहेगा आंदोलन, जानें क्या हैं 3 मांगें?

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के बैनर तले चल रहे इस प्रदर्शन को तब तक जारी रखने का फैसला लिया है, जब तक सोमवार की घटना के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से लिखित माफी नहीं मांग ली जाती।

आज आंदोलन का 13वां दिन था क्योंकि अभी तक NEET PG काउंसलिंग में तेजी लाने और डॉक्टरों पर दर्ज FIR वापस लेने की हमारी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुईं हैं, इसलिए हमने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। इसी बीच बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी, जिसमें नीट पीजी में एडमिशन में EWS कोटा से जुड़े मामले में सुनवाई को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। FORDA की क्या हैं तीन मांगें?

1. 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग की एक तारीख तय हो। 2. सोमवार को पुलिस ने डॉक्टरों से बदसलूकी की थी, उसके लिए अधिकारी लिखित में माफी मांगें। 3. प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर जो FIR दर्ज हुई है, उसे वापस लिया जाए।