मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी का निर्णय होगा सर्वमान्‍य

खेल झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरके +2 उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय गोष्ठी हुई। इसमें पंचायत की सभी टीम के मैनेजर, कोच और रेफरी ने भाग लिया।

बैठक में तय हुआ कि रेफरी का निर्णय सर्वमान्य होगा। खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खेलेंगे। सभी टीम निश्चित समय पर उपस्थित होंगे। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना हर हाल में जरूरी है। गाड़ाखुर्द, पतीला, शिवपुर, कांडी, डूमरसोता, मझिगावां, घटहुआं, हरिहरपुर, पतहरिया, राणाडीह व खरौंधा के लोग शामिल रहे।

पहला मैच पतरिया और मझिगावां 8 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक होगा। कांडी-शिवपुर का 8 दिसंबर को 12.30 से 2 बजे तक, डुमरसोता-गाड़ा खुर्द का 8 दिसंबर को 2.30 से 4 बजे तक होगा।

हरिहरपुर और पतीला का 9 दिसंबर को 9 बबजे से 10.39 तक, खुटहेरिया और खरौंधा के बीच 9 दिसंबर को 10.30 से 12 बजे तक और राणाडीह एवं घटहुआं के बीच 12 से 1.30 बजे तक होगा।

बैठक में अमरजीत ठाकुर, राकेश कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, विष्णु पासवान, गुड्डू शर्मा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।