रांची। पलामू के उज्ज्वला गृह की बच्ची की मौत रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है। एक दिसंबर को बच्ची को इलाज के लिए एमएमसीएच से रिम्स रेफर किया गया।
खबर के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी और बीमारी की वजह से उसका पूरा फूल गया था। बच्ची की मौत के बाद पलामू जिला प्रशासन की एक टीम मंगलवार ( 14 दिसंबर) को रवाना होगी और दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।