नई दिल्ली। कल दोपहर तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया। आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा।
कल यानी शुक्रवार को जनरल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा। लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे। कल दो बजे के बाद रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
उनके आखिरी सफर को कामराज मार्ग से शुरू कर दिल्ली कैंटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक ले जाया जाएगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।