चलती कार में ‘ऑटोपायलट’ के भरोसे हुआ ‘टेस्‍ला बेबी’ का जन्‍म : जानिए पूरा मामला

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। तकनीक जिंदगी को आसान बनाने के साथ ही कई बार आपकी जान भी बचाती है। कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका के फ़िलाडेल्फिया में देखने को मिला जहां एक महिला ने चलती कार में फ्रंट सीट पर बच्चे को जन्म दिया।

महिला ने अपनी टेस्‍ला कार को ऑटो पायलट मोड में डाल कर बच्ची को जन्म दिया, जिसे दुनिया का पहला ‘टेस्ला बेबी’ कहा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने पति के साथ 3 साल के बेटे को प्री-स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। लेकिन इस दौरान कपल भयंकर ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ था।  लैंकेस्टर एवेन्यू भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक से ठप हो गया था। इसे देखते हुए पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर डाल दिया और डिलिवरी में अपनी पत्‍नी की मदद करने में जुट गया।

कार को ऑटोपायलट पर रखने से शख्स पिछली सीट पर बैठे अपने बेटे पर नज़र रखने में मदद मिली और इस तरह उन्होंने अपनी पत्नी की भी ध्यान रखा था।  दंपति को घर से अस्पताल तक ड्राइव करने में 20 मिनट का समय लगा और तब तक महिला ने कार के अंदर ही अपनी बेटी को जन्म दे चुकी थी। खबर के मुताबिक डिलिवरी के बाद जब कार अस्‍पताल पहुंची तो नर्स ने कार की सीट पर ही बच्ची की गर्भनाल को से काट कर मां से अलग किया ।