आरा। बिहार में रिश्वत के बगैर कोई काम नहीं होता। हालांकि रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है। बिहार के आरा जिले में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को राजस्व कर्मी वीरेंद्र पासवान को ₹50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मी ने एक व्यक्ति से दाखिल खारिज कराने के नाम के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत व्यक्ति ने निगरानी विभाग में की। विभाग की ओर से टीम का गठन कर आरा के अंचल कार्यालय में प्लानिंग के अनुसार राजस्व कर्मी को घूस का पैसा दिलवाया गया। जैसे ही राजस्व कर्मी ने पैसा पकड़ा निगरानी टीम के सदस्यों ने घूसखोर को दबोच लिया। अब उससे पूछताछ हो रही है।