रोडवेज बस और तेज रफ्तार से आ रही कार में जोरदार भिड़ंत

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र समीपवर्ती एक तिराहा पर आ रही कार और रोडवेज बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र समीपवर्ती कस्बा हुल्लापुर की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी। रोडवेज बस एक तिराहे पर बदायूं की ओर से आ रही थी। दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।

बस परिचालक दिलीप मिश्रा ने बताया कि हम बदायूं से बस को लेकर लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान हुल्लापुर की तरफ से आ रही एक कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना करने वाले दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।