अमेरिका। हाल ही में एक सिंगर के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि हर कोई उसे देखकर चौंक रहा है। 21 साल की युवा अमेरिकी सिंगर माइटा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेहद चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में माइटा सांपों के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करते नजर आ रही हैं।
वो सफेद बैकड्रॉप पर लेटी हैं और उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी है। उनके ऊपर पहले से एक काले रंग का सांप रेंगता दिख रहा है। मगर हैरान करने वाली घटना कुछ ही पल बाद होती है। जैसे ही एक असिस्टेंट डायरेक्टर माइटा के ऊपर सफेद रंग का एक और सांप रखता है वैसे ही काला सांप भड़क जाता है और लपककर माइटा की ठुड्डी पर काट लेता है।
सांप के हमला करते ही सिंगर उठती हैं और झट से उसे पकड़कर बगल में फेंक देती हैं मगर तब तक सांप उन्हें काट चुका होता है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आप लोगों के लिए वीडियो बनाते वक्त मुझे इन परेशानियों से गुजरना पड़ता है।”