पश्चिमी चंपारण। पश्चिम चंपारण में वाहन जांच के क्रम में बगहा की चौतरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने दो पिस्टल के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं उनकी स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई।
चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोरखपुर की ओर से आ रही बीआर 22 पी 3555 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी रतवल-धनहा मुख्य मार्ग से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में रोहुआ नाला चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी अपराधी ट्रक लूटपाट करते हैं। इस गिरोह का भंडाफोड़ भी पुलिस ने ही किया।
गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, संदेश पासवान, राजहरण कुमार तीनों गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया और रत्नेश कुमार नंदपुर, सलीम आलम नरकटियागंज, संदीप कुमार विशुनपुरवा, मृत्युजा नरकटियागंज चारों शिकारपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और सात मोबाइल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में अहम सुराग मिला है। सभी अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनकी योजना को नेस्तनाबूत कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया।