जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने बोला पुलिस पर हमला

देश बिहार
Spread the love

जमुई। बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नवनिर्वाचित मुखिया सैलून से सेविंग करवा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिकंदरा-नवादा सड़क को दरखा मोड़ के पास जाम कर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में सिकंदरा थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।