विदेश से पटना आये पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मच गया हड़कंप

देश बिहार
Spread the love

पटना। विदेश यात्रा से पटना आये 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 2 सिंगापुर और 3 नेपाल से आये हैं। एक साथ 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग में कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपल कलेक्शन के साथ अब जिनाेम सिक्वेंसिंग की तैयारी चल रही है। पटना में विदेश से आने वाले ही चुनौती बन रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें, तो गुरुवार को 5 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो विदेश यात्रा से पटना आये हैं।

सूत्रों का कहना है कि इसमें दो सिंगापुर से पटना आये हैं और 3 नेपाल से पटना आये हैं। कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद से हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार बैठक कर रहा है। ऐसे में लोगों को ट्रेस करने के साथ उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच कराई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की जांच की तैयारी की जा रही है। सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी का कहना है कि सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। उनका कहना है कि अभी सूची नहीं मिली है। सूची मिलने के बाद संपर्क में आये लोगों की लिस्ट बनाकर जांच कराई जायेगी।