नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक में सस्ते कपड़ों पर जीएसटी दरें फिलहाल न बढ़ाने पर सहमति नहीं बन गई है. सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गार्मेंट पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को स्थगित किया गया है. जीएसटी में बढ़ोतरी न होने से अब आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.
नए साल में रेडीमेड गारमेंट्स अब महंगे नहीं होंगे. हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का कहना है कि टेक्सटाइल पर जीएसटी बढ़ने के फैसले को स्थगित किया गया है. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक फरवरी 2022 में होगी.
जानकारी के मुताबिक बैठक में कहा गया कि टेक्सटाइल पर जीएसटी दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को इस समय लागू करना सही नहीं है. क्योंकि कोरोना अभी भी जारी है. टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री अभी भी संकट से बाहर नहीं आई है. बता दें कि मैनमेड यानी आदमी द्वारा बनाई गए फाइबर, यार्न और फैब्रिक्स पर जीएसटी की दर फिलहाल 18 फीसदी, 12 फीसदी और 5 फीसदी है.
आर्टिफिशियल और सिंथेटिक यार्न पर जीएसटी की दर को बदलकर 12 फीसदी कर दिया गया है. लेकिन कॉटन, सिल्क, वुल यार्न जैसी नैचुरल यार्न पर 5 फीसदी का टैक्स लगता है. जूतों की तरह 1,000 रुपये के रेडीमेड गार्मेंट पर फिलहाल 5 फीसदी का जीएसटी लगता है.