रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड में कोरोना से 5142 लोगों की मौत हुई है।
कहा कि कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। ऐसे लोगों के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तर पर c-dac बनाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार का मुआवजा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े को नहीं छुपा रही है।