एशेज के दूसरे टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी, जानें वजह

दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। दूसरे एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 16 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। दरअसल, कमिंस एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं, जिस कारण से वह आइसोलेशन में रहेंगे। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं ट्रेविस हेड को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

कमिंस एडिलेड के एक रेस्तरां में बुधवार रात खाने के लिए गए थे, जहां वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए। इसलिए अब कमिंस को सात दिनों के आइसोलेशन में रखा जाएगा। उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

बता दें, इससे पहले जोश हेजलवुड पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया अपने दो मुख्य तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में एडिलेड टेस्ट में खेलेगी। हेजलवुड की जगह पर अब दो तक टेस्ट खेल चुके झाई रिचर्ड्सन खेलेंगे। वहीं कमिंस के स्थान पर माइकल नेसर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ की कप्तानी पर प्रतिबंध लगा था। स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 34 टेस्ट में से 18 में टीम को जीत मिली है। वहीं 10 मुकाबलों में टीम को हार देखनी पड़ी है और 6 मैच ड्रा रहे हैं।