रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किए गए हैं। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने दी।
ट्रेन संख्या 18609 रांची – लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस में 22 दिसंबर, 2021 से लागू
ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्यतिलक-रांची एक्सप्रेस में 24 दिसंबर, 2021 से लागू
ट्रेन संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस में 27 दिसंबर, 2021 से लागू
ट्रेन संख्या 22846 पुणे-हटिया एक्सप्रेस में 29 दिसंबर, 2021 से लागू इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 13 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच यानी 22 कोच के स्थान पर जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 13 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच यानी 22 कोच होंगे।