पाकिस्तान की साजिश नाकाम, BSF ने मेड इन चाइना ड्रोन को मार गिराया

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन को पाकिस्तान वाले इलाके से उड़ाया गया था। ड्रोन मेड इन चाइना है। फिलहाल, इलाके में सीनियर अफसरों के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है।

तरनतारण जिले के खालरा इलाके में बीएसएफ जवान इकबाल सिंह ने ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रोन भारतीय सीमा में करीब 300 मीटर तक फेंसिंग को पार गया था। ड्रोन की आवाज सुनने के बाद जवान ड्रोन की ओर दौड़े। इस दौरान ड्रोन की ऊंचाई कम होने लगी। थोड़ी देर बाद बीओबी और वान तारा सिंह गांव के पास ड्रोन क्रैश हो गया।

इसके बाद बीएसएफ जवानों ने राइफल के बट से वार कर तुरंत ड्रोन को तोड़ दिया और उसकी बैटरी निकाल दी। बीएसएफ के मुताबिक, मौके से किसी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान जारी है।