पलामू। पलामू में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी-वन प्रभारी ने 40 पुड़िया हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा के नेतृत्व में छापेमारी कर जेलहाता चौक के समीप से 40 पुड़िया हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जेलहाता चौक के पास हेरोइन लेकर एक व्यक्ति आ रहा है। इस मामले को लेकर टीओपी वन प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी चलाया गया, जिसमें 40 वर्षीय अप्पू उरांव को गिरफ्तार किया गया।
अप्पू उरांव के पास से 40 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई सुराग भी बताया है। अप्पू उरांव शहर के युवाओं तक हेरोइन पहुंचाता था। छापेमारी दल में शरीक इरशाद, अमरनाथ, रोहित समेत कई जवान शामिल थे।