नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते दहशत को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की उड़ान को 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया है।
सरकार 15 दिसंबर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने वाली थी, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आ धमका। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, अब ये उड़ानें 31 जनवरी तक स्थगित रहेंगी।
हालांकि ये पाबंदी अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान और डीजीसीए की ओर से मंजूर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगी। कुछ अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमानों की उड़ान को खास स्थिति में अनुमति दी जा सकती है।