ओमिक्रॉन : सरकार ने अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से नाइट कर्फ्यू लगाने को कहा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन राज्यों के नाम नोटिस जारी किया है जहां पिछले दो हफ्तों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट ज्यादा रिपोर्ट की गई है। नोटिस के मुताबिक, कोरोना के मामले में चिन्हित किए गए इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाए।

ज्यादा लोगों के इकठ्‌ठा होने पर रोक लगे और शादी-अंतिम संस्कार जैसे समारोह में कम लोगों को आने की अनुमति दी जाए। कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में दहशत का पर्याय बन गया है।

कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि अगर ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते हैं तो जनवरी से पहले कोरोना के रोजाना केस 10,000 तक जा सकते हैं। कनाडा में अब भी डेल्टा वैरिएंट ही सबसे ज्यादा प्रभावी स्ट्रेन है।