ओमिक्रॉन के दिल्ली में मिले 10 नए मरीज, देशभर में अबतक 97 केस

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए संक्रमित मिल गए हैं। 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें 10 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिला है। लिहाजा देशभर में अब मिक्रॉन के 97 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 97 केस हो गए हैं। जबकि दिल्ली में ये आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।

बीते दिन कोरोना के नए 85 केस सामने आए थे। इसमें करीब 40 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें नए केस सामने आए हैं। गुरुवार को मिले संक्रमितों ने पिछले चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ऐसे में डॉक्टर्स लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। देश-विदेश में जिस तरह से ओमिक्रॉन के नए केस मिल रहे हैं ये एक बड़े खतरे की आहट की तरह है। क्योंकि यूके में एक दिन में जहां रिकॉर्ड 88376 केस मिले हैं, वही अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी संक्रमण की भयावहता को लेकर चेतावनी दी है।