सुनामी लेकर आए हैं ओमिक्रॉन और डेल्टा, फ्रांस में एक दिन में 2 लाख केस : WHO

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट को खतरनाक सुनामी लाने वाला बताया है। WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने यह बात अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जाने के बाद कही।

फ्रांस में लगातार दूसरे दिन 208,000 मामले दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में एक दिन में औसतन 265,427 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पोलैंड में बुधवार को कोविड से 794 मौत हुईं जो महामारी की चौथी लहर में सबसे अधिक है। मरने वालों में से तीन-चौथाई से अधिक लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।