मुंबई। एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही कोविड पॉजिटिव हो गईं हैं। नोरा के प्रवक्ता ने उनके घर में क्वारंटीन होने की जानकारी दी है। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि नोरा पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं गई हैं। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो पुरानी हैं।
नोरा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बयान जारी करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”हे गॉयज, दुर्भाग्य से में कोरोना संक्रमण से लड़ रही हूं.. ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे झकझोर दिया है.. मैं पिछले कुछ दिनों से बेड पर पड़ी हूं और अब डॉक्टर के सुपरविजन में हूं.
कृप्या सुरक्षित रहें और मास्क पहनें, यह तेजी से फैल रहा है और हर किसी को अलग-अलग तरह से संक्रमित कर सकता है.” नोरा फतेही ने आगे लिखा,”दुर्भाग्य से इसपर बहुती ही बुरी तरह से रिएक्ट किया, यह किसी के साथ भी हो सकता है. कृप्या ध्यान रखें. मैं ठीक होने के लिए काम कर रही हूं. आपकी हेल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रहें.” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले और दिल वाले इमोजी अपने इस बयान में शामिल किए हैं.