राजेश खन्ना के जीवन पर फिल्म बनाएंगे निखिल द्विवेदी

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। सुपरस्टार राजेश खन्ना के जीवन पर बनने वाली फिल्म काफी समय से चर्चा में है। दिवंगत अभिनेता की 79वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी बायोपिक की घोषणा की गई है।

निखिल द्विवेदी ने कहा, “मैंने गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क स्टार : द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस किताब को फिल्म में बदलने की कल्पना मैं सालों से कर रहा था। मैं फराह खान से फिल्म बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं।” निखिल ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘दबंग 3’ जैसी फिल्में को-प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फराह खान को सौंपी गई है।

बता दें, चेतन आनंद की 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपना डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। लंबे समय से बीमार चल राजेश खन्ना का 18 जुलाई, 2012 को निधन हो गया था।