भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम जारी, 26 दिसंबर से होगा पहला मैच

खेल दुनिया
Spread the love

साउथ अफ्रीका। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बदले हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पहले यह सीरीज 17 दिसंबर से शुरु होनी थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से की जाएगी। हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आया है जिसके बाद तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था।

बता दें इस दौरे पर केवल टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दूसरा मुकाबला 3-7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 19 जनवरी (पार्ल)। दूसरा वनडे: 21 जनवरी (पार्ल)। तीसरा वनडे: 23 जनवरी (केपटाउन)।