नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के नये निदेशक (तकनीकी) राम बाबू प्रसाद होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद इस पद के लिए 28 दिसंबर को उनके नाम की अनुशंसा कर दी। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे। प्रसाद अभी कोल इंडिया की ही सहायक कंपनी एनसीएल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं।
निदेशक तकनीकी के लिए नई दिल्ली में हुए इंटरव्यू में राम बाबू प्रसाद सहित 9 अफसरों ने हिस्सा लिया था। इसमें एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह, एमसीएल के जीएम नारायण दास, सीसीएल के जीएम एमके राव, डब्ल्यूसीएल के जीएम एसी सिंह, एनएलसी के ईडी हेमंत कुमार और सुरेश चंद्र सुमन, जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट उमा शंकर शामिल थे।