काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे मोदी, योगी ने बताया हिंदू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरोद्धार के लिए 8 मार्च, 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का शिलान्यास किया था।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 340 करोड़ रुपये का खर्च आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई हस्तियां पहले ही वाराणसी पहुंच चुकी हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हर्ष जताया। योगी ने लिखा, ‘जो 1000 साल के इतिहास में नहीं हो पाया था, आदरणीय प्रधानमंत्री ने उसे कर दिखाया। उन्होंने 400 साल से मुक्ति की प्रतीक्षा में टकटकी लगाए हिंदू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना की है।’