भारतीय वनडे और टी-20 टीम के नए उपकप्तान हो सकते हैं केएल राहुल

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। BCCI ने रोहित शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे से वनडे और टी-20 सीरीज का नियमित उपकप्तान घोषित किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, वनडे टीम के उपकप्तान के लिए ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन राहुल को ही यह भूमिका सौंपी जा सकती है। केएल राहुल वनडे सहित सभी प्रारूप में टीम के स्थापित खिलाड़ी हैं और पिछले दो सालों में वनडे में सर्वाधिक औसत (61.92) से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

बता दें, रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। विराट कोहली सिर्फ भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित वनडे और टी-20 टीम की कमान संभालेंगे।