मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल की शादी की चर्चा के बाद अब कटरीना का बनाया गया हलवा सुर्खियों में छाया है। बीते 9 दिसंबर को शादी करने के बाद अगले ही दिन कैटरीना और विकी कौशल हनीमून पर निकल गए थे। कैटरीना विकी कौशल नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। अपने नए घर में शिफ्ट होने के बाद कैटरीना कैफ को रीति-रिवाजों के अनुसार पहली रसोई बनानी पड़ी।
कैटरीना कैफ को अपनी पहली रसोई के दौरान सूजी का हलवा बनाने के लिए कहा गया। अपने ससुराल वालों की पेशकश पर कैटरीना ने भी बहुत ही दिल से सूजी का हलवा बनाया। इस हलवे में उन्होंने काजू किशमिश के साथ कई सारी बेहतरीन चीजें डाली। कैटरीना कैफ ने भी अपने द्वारा बनाए गए इस हलवे की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ”मैंने बनाया। चौका चढ़ाना।”
कटरीना के इस पोस्ट के कुछ ही देर बार पति विक्की कौशल ने भी फोटो शेयर की जहाँ उन्होंने पत्नी के हाथ के बने हुए हलवे की तारीफ की है। विक्की कौशल ने लिखा की ये आज तक का सबसे बेहतरीन हलवा है।