रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 7वीं से 10वीं पीटी की परीक्षा के सफल 49 परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें उनका क्रमांक भी दिया गया है।
इस बाबत जारी अधिसूचना में अयोग ने कहा है कि 7वीं से 10वीं पीटी की परीक्षा के लिए 5 लाख 35 हजार 521 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 3 लाख 69 हजार 327 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र निकाला। ओएमआर शीट के अनुसार 2 लाख 49 हजार 650 परीक्षार्थियों ने पीटी परीक्षा दी।
आयोग में 1 नवंबर, 21 तक 57 परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं हो सकी थी। उपस्थिति पंजी के अनुसार ये सभी परीक्षा केंद्र में मौजूद थे। रिजल्ट में विलंब नहीं हो, इसके मद्देनजर 49 अभ्यर्थियों को औपबंधिक तौर पर पास कर दिया गया था। अन्य आठ को विभिन्न कारणों से उत्तीर्ण घोषित नहीं किया गया था। जांच के बाद 49 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया है।
ये है आयोग का आदेश