weather alert

Jharkhand : रहे सावधान, मौसम अलर्ट जारी, ये होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। सावधान रहें। रांची स्थित मौसम केंद्र ने तत्‍कालिक चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक कुछ घंटों में झारखंड के कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दो से तीन घंटों में हल्‍की से मध्‍य दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। गढ़वा, लातेहार, पलामू जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा।

इस मौसम को देखते हुए केंद्र ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है। सुरक्षित स्‍थान में शरण लेने की सलाह दी है। बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा है। किसानों से कहा है कि वे खेतों में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।