भारत सर्वाधिक असमानता वाले देशों में से एक, 1% लोगों के पास ही है देश की 22% इनकम : रिपोर्ट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारत बेहद गरीब और काफी असमानता वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है। साल 2021 में एक प्रतिशत आबादी के पास राष्ट्रीय आय का 22 फीसदी हिस्सा है जबकि निचले तबके के पास महज 13 फीसदी है।

‘विश्व असमानता रिपोर्ट’ को तैयार किया है ‘वर्ल्ड इनइक्यूलैटी लैब’ के सह-निदेशक लेखक लुकास चांसल और फ्रांस के अर्थशास्त्री थॉमस पिकेट्टी। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है।

निचले तबके की आबादी (50 प्रतिशत) की आय 53,610 रुपये है और शीर्ष 10 फीसदी आबादी की आय इससे करीब 20 गुना (11,66,520 रुपये) अधिक है।