नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। UAE में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले खेलते हुए शेख रशीद की 90* रनों की पारी की मदद से 243/8 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 140 रन बनाकर आल आउट गई।
अब 31 दिसंबर को यानी आज भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ना है। श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। भारत की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार, राज बावा और विक्की ओस्तवाल ने दो-दो विकेट लिये। इनके अलावा निशांत सिंधु और कौशल ताम्बे ने एक-एक विकेट झटके।