बच्ची से रेप के मामले में एक ही दिन में सुनवाई, बहस और सजा दे बिहार के कोर्ट ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

देश बिहार
Spread the love

पटना। बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल का डॉयलॉग तारीख पर तारीख काफी फेमस हो गया था। अभी ताजा मामला इसके ठीक विपरीत है। बिहार के अररिया जिले के पॉक्सो विशेष न्यायालय के स्पेशल जज शशिकांत राय की अदालत का एक दिन में गवाही, बहस और सजा सुनाने का फैसला अब राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन गया है।

इस आदेश को बिहार सरकार के गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय, पटना ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बताते हुए पत्र जारी किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश का तीन दिनों में गवाही, बहस और फैसला सुनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे बिहार ने तोड़ दिया है।

यहां बता दें कि पॉक्सो एक्ट विशेष न्यायालय के स्पेशल जज शशिकांत राय की अदालत ने 15 दिसंबर, 2021 को एक ही दिन सुनवाई, गवाही और सजा का फैसला भी सुनाया था। अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक ही दिन में आरोप गठन, बयान दर्ज एवं आजीवन कारावास, जिसमें अंतिम सांस तक अभियुक्त राजकुमार यादव को जेल में रहने की सजा सुनाई थी।