हिसार। हरियाणा के हिसार में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस इस घटना को फिलहाल सड़क दुर्घटना बता रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या का मामला है।
दरअसल, हादसे के बाद बाइक बुरी तरह से जल गयी और उस पर सवार तीनों युवकों की बॉडी भी जली हुई है। दिल्ली बाईपास पर होटल रेडवुड बना हुआ है। ये होटल आर्य नगर निवासी निशांत चलाता था। भट्टूकलां निवासी अजय व सूर्यनगर निवासी अभिषेक इस होटल पर काम करते हैं। सोमवार तड़के तीन बजे के करीब तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सेक्टर 27 स्थित गुजराती ढाबे पर खाना खाने के लिए गये थे।
खाना खाने के बाद जब वो वापस जाने लगे और सातरोड के पास पहुंचे तो किसी अज्ञान वाहन से उनकी टक्कर हो गयी और बाइक में आग लग गयी। इस घटना में तीनों युवक मारे गये। अब ये तो पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि तीनों की मृत्यु जलने से हुई या फिर चोटों के कारण।