पंजाब। भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल की हरनाज, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है.
यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में हुई. हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था. हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया.
विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं. इस कामयाबी के बाद हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. साथ ही अपनी जीत के बाद हरनाज ‘चक दे फट्टे इंडिया’ बोलती भी नजर आ रही है।