गुजरात। गुजरात के सूरत में बलात्कार और हत्या के दोषी ने न्यायाधीश पर चप्पल फेंक दी। अपराधी ने ऐसा आजीवन कारावास की सजा सुनाए के बाद किया। सूरत एक अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची के बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में 27 साल के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत में विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के दोषी ने जज की तरफ अपनी चप्पल फेंक दी।
हालांकि उसका निशाना चूक गया और चप्पल विटनेस बॉक्स के करीब जाकर गिर गई। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, मध्य प्रदेश का रहने वाले आरोपी सुजीत साकेत ने 30 अप्रैल को एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। ये बच्ची एक प्रवासी मजदूर की थी। बच्ची को अकेला पाकर दोषी ने उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर लिया। इसके बाद वह बच्ची को सूनसान जगह पर ले गया जगां उनसे इस वारदात को अंजाम दिया और गला घोंट कर बच्ची की हत्या कर दी थी।