गया में नागपुरी गीत के मुरीद हो गए थे जनरल बिपिन रावत, झारखंड के महावीर साहू से सीखा हारमोनियम बजाना

झारखंड देश
Spread the love

रांची। तमिलानाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को नागपुरी गीतों से भी प्यार था।

झारखंड के जाने-माने नागपुरी गायक गुमला के रहने वाले महावीर साहू ने बताया कि गया के पहाड़पुर आर्मी कैंप में वर्ष 2017 में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें झारखंड के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें उन्हें भी शामिल होने का मौका मिला था।

महावीर साहू ने उस कार्यक्रम और जनरल बिपिन रावत के साथ मुलाकात को याद किया और बताया कि जनरल बिपिन रावत ने उनके गाए नागपुरी गीतों को खूब पसंद किया था। बिपिन रावत उनके पास आए और उनसे हारमोनियम बजाना भी सीखा। थोड़ी देर की बातचीत में बिपिन रावत ने उनसे पूछा ये हारमोनियम कैसे बजता है।