गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्‍त, सात वाहन जले, 3 की मौत, दो किलोमीटर में असर

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

हजारीबाग। गैस टैंकर के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से सात वाहन जल गये। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसका असर घटना स्‍थल से दो किलोमीटर के दायरे में पड़ा। पेड़-पौधे, बिजली के खंभे भी जल गये।

जानकारी के मुताबिक यह घटना झारखंड के हजारीबाग जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग टू फोर-सिक्स लेन पर दनुआ घाटी में देर रात हुआ। यहां चौपारण की तरफ से जा रहा गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा हथिया बाबा घाटी के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में हुआ।

गैस टैंकर के पलटने के कारण उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर चालक बबलू यादव की मौत हो गई है। मौके पर कुल 3 शव मिले हैं। इसमें से 2 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है।

इस हादसे में टेलर, 14 चक्का डंफर, ट्रक समेत 7 वाहन जल गये। दुर्घटना का असर घटना स्‍थल के करीब 2 किलोमीटर के इलाके में पड़ा। इस दायरे में मौजूद पेड़ पौधे, बिजली के तार और खंभे तक जल गए।