तेनुघाट बांध की सफाई को लेकर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने दिया बड़ा बयान

झारखंड
Spread the love

  • जनता के सहयोग से तेनुघाट में चलाया स्वच्छता अभियान

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के तेनुघाट में शनिवार को जनसहयोग स्वच्छता अभियान के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने किया। इससे पूर्व श्रमिक पार्क स्थल पर शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि के बाद सैकड़ों लोग पूर्व मंत्री के नेतृत्व में तेनुघाट की ऊपरी सड़क, श्रमिक पार्क, मुख्य पथ सहित अन्य जगहों की साफ सफाई की। स्वच्छता अभियान में लोगों ने झाड़ियों की साफ सफाई की।

पूर्व मंत्री ने कहा कि तेनुघाट बांध से सरकार को अरबों रुपये राजस्व मिलता है, लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि यह जगह मरुभूमि हो गयी है। प्रति वर्ष साफ सफाई एवं नहर मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का टेंडर होता है। हालांकि टेंडर का दस प्रतिशत भी काम नहीं होता है। इसलिए आज यहां के अभियंताओं का आंख खोलने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को जो राजस्व की प्राप्ति होती है, उसकी दस प्रतिशत राशि का भी यहां काम हो। उन्‍होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के लिए ही तेनुघाट डैम का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण होने से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। उन्हें उनका हक और अधिकार मिलना ही चाहिए।

इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बांध सहित अन्य जगहों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही तेनुघाट का कायाकल्प हो जायेगा।

मौके पर जि‍ला परिषद सदस्य गुलशरीफ, सुरज लाल सिंह, केदार नाथ पंडा, निवर्तमान जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, अरूण सिंह, महादेव महतो, लालदेव महतो, लाल मोहन गंझू, अशोक‌ पांडेय, वासुदेव साव, खिरोधर महतो, फुलचन्द ‌केवट, वासुदेव यादव, विजय‌ राम, अशोक राम, आकाश कुमार, राजेश कुमार महतो, अशोक सिंह, बल्कू रविदास, किशुन साव, सुरेश रजवार, भीखन करमाली, प्रभु गंझू, कोपेश्वर यादव, सोमनाथ अगरिया, महेश अगरिया, प्रमोद दास, शमशेर, शेर मोहम्मद, गुलजार राम, अलिम उदीन, पवन सिंह, बलराम पासवान, बबलू यादव, अलिम उदीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।