बदल गया अति उग्रवाद प्रभावित पेशरार, देश-विदेश से जुड़ रहे स्‍थानीय

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले का पेशरार प्रखंड। अब यहां आने से पहले सोचे नहीं। बेधड़क आ जाएं। अब यह पूरी तरह बदल गया है। यहां लोगों की सुविधा के लिए कई नई सेवाएं शुरू की गई है। इसका विस्‍तार सुदूर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में भी कि‍या गया है। इससे लोग देश-विदेश से जुड़ रहे हैं।

जी हां, यहां बात हो रही है इंटरनेट की। आम तौर पर जंगल और पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट की समस्‍या रहती है। इससे पेशरार प्रखंड भी अधूता नहीं था। हालांकि यह समस्‍या अब दूर हो गई है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जंगली और पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रो में इंटरनेट सुविधा पहुंचया जा रहा है।

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत नेट (csc wifi choupal) लोहरदगा जिला के प्रखंड कार्यालय और ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा दी जा रही है। जिले में 68 gphone लग चुके हैं। भारत नेट csc wifi choupal के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5  सरकारी ऑफिस में सरकार की तरफ से फ्री इंटरनेट सुविधा देने का काम किया जा रहा हैं।

इसके माध्यम से सरकारी स्कूल, थाना, राशन दुकान, सीएससी सेंटर, अस्‍पताल, आंगनबाड़ी, पोस्ट ऑफिस में FTTH कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार में किसी प्रकार की इंटरनेट सेवा नहीं थी।

अब इस क्षेत्र में कई जगहों पर भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत नेट csc wifi choupal लगाया गया है। सीआरपीएफ कैंप, पेशरार थाना, प्रखंड, सह अंचल कार्यालय जेएसएलपीएस, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सीएससी सेंटर में यह सेवा उपलब्‍ध है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है। लोग अब वॉइस कॉल के साथ-साथ कार्यालय के अगल बगल में बैठ कर इंटरनेट, यूट्यूब, टीवी समाचार आदि का लाभ उठाने में लगे हैं।

बताते चले कि कार्यालय एवं क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट सेवा के लिए 35/40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। अब भारत नेट लग जाने से इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ देश दुनिया से जुड़ने का मौका और छात्रों को पढ़ाई आदि का लाभ मिल रहा है।

स्टेट हेड धीरज कुमार महतो, डायरेक्टर झारखंड सीएससी शंभू कुमार, फील्ड टेक्नीशियन मनीष सिंह, आकाश सिंह डीएलओ बीएसएनएल एफटी लोहरदगा, नवनीत कुमार और नसीम अंसारी वीएलई इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।