राज्यसभा से भी पास हुआ आधार को वोटिंग कार्ड से जोड़ने वाला चुनाव सुधार विधेयक

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। चुनाव सुधार संशोधन विधेयक 2021 राज्यसभा से भी पास हो गया है। हालांकि कांग्रेस और टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक के विरोध में थीं। एक दिन पहले लोकसभा में भी इस पर जमकर बहस हुई थी।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि आधार निवास का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं। विपक्ष इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था। विपक्ष की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह पहले ही स्टैंडिंग कमेटी में जा चुका है।

*क्या है मकसद*

इस विधेयक के तहत आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव है। सरकार के मुताबिक, मतदाता सूची में बदलाव और फर्जी मतदान को रोकने के लिए आधार को वोटर आईडी से जोड़ने का प्रस्ताव है।