छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायपुर की पुलिस ने एक आवारा कुत्ते को जिंदा जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस ने बताया कि शक्ति नगर में अज्ञात व्यक्ति ने एक आवारा कुत्ते को जिंदा जला कर मार दिया था। इस मामले में कोटा क्षेत्र की रहने वाली वंचना लाबान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क में आवारा कुत्ते को जला दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कैमरों के जरिए भी आरोपी की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
पेटा इंडिया के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, इस अमानवीय घटना के कारण पशु की जान गई है। पेटा इंडिया ने इस घटना के आरोपी के संबंध में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।