नई दिल्ली। कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनिया में दहशत का कारण बनकर तेजी से उभरा है। कोविड के इस नए वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह ज्यादा संक्रामक है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब इन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है। WHO के मुताबिक, इस बात की कोई वजह नहीं है जिससे की अंदाजा लगाए जाए कि ओमिक्रॉन इससे पहले सामने आ चुके कोरोना के अन्य वेरिएंट से ज्यादा तीव्र है या मौजूदा वैक्सीन इसके खिलाफ असरदार नहीं है।
संगठन के इमरजेंसिज डायरेक्टर माइकल रयान ने कहा कि अभी ऐसे कोई भी संकेत नहीं मिले हैं जिसके जरिए यह कहा जा सके कि यह डेल्टा वेरिएंट से अधिक जानलेवा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी ओमिक्रॉन को लेकर और रिसर्च और अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है।