छपरा। बड़ी खबर बिहार के सारण जिले के छपरा से आ रही है। चेक बाउंस मामले में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छपरा कोर्ट के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट संजय कुमार सरोज की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
कोर्ट ने जमीन मामले को लेकर फरवरी 2011 में गायक को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन गायक अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हुए, तो कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनपर जमीन खरीदने के बाद रुपये नहीं देने का आरोप है। चेक बाउंस होने के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

यहां बता दें कि मामला रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआई एक्ट के तहत विचारण संख्या 241/ 21 से जुड़ा है। इस केस में रसूलपुर थाना के धानाडीह ग्राम निवासी बिहार के मशहूर गायक और भोजपुरी कलाकार शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।