रांची। नक्सल मामलों के केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बुधवार को नक्सलियों के सबसे सुरक्षित मांद बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस दौरान झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
के. विजय कुमार करीब एक घंटे तक बूढ़ापहाड़ के इलाके में रुके। एमआई हेलीकॉप्टर उतरने के बाद के. विजय कुमार बाइक से सफर तय कर लातेहार के इलाके बूढ़ापहाड़ से सटे पिकेट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान में तैनात जवानों का हाल जाना और हौसला बढ़ाया। जवानों के साथ बैठक कर उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना।
बूढ़ा पहाड़ इलाके में के. विजय कुमार ने झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बूढ़ा पहाड़ के इलाके में जवानों की तैनाती की संख्या बढ़ाने की भी बात कही गई। जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ इलाके में एक बड़ा अभियान भी शुरू करने की बात कही गई है।
टॉप माओवादी कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद के. विजय कुमार का यह पहला झारखंड दौरा है। सुरक्षाबलों बूढ़ापहाड़ के इलाके में खासतौर पर निगरानी करने को कहा गया है। माओवादी बूढ़ापहाड़ के इलाके में अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।