खुद को अविवाहित बताकर सिपाही ने लव जिहाद पीड़िता से बनाए अवैध संबंध

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

मुरादाबाद। मुरादाबाद में लव जिहाद और रेप पीड़िता नर्स से जांच के बहाने सिपाही ने नजदीकियां बढ़ाकर तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मूल रूप से डिलारी के एक गांव की रहने वाली 28 वर्षीय युवती एक निजी अस्पताल में नर्स है और सिविल लाइंस थाना इलाके में रहती है।

पीड़िता की तहरीर के मुताबिक 2019 में उसने डिलारी थाने में धर्म छिपाकर प्रेम के जाल में फंसाने वाले फैजान के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, आपराधिक षडयंत्र और गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार उसी मुकदमे के विवेचना के दौरान बरेली के सुभाष नगर, बग्गा कालोनी गेट, गंगा नगर निवासी सिपाही राघवेंद्र सिंह उससे मिला। केस के बारे में पूछताछ के बाद में उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और मदद के बहाने करीबी बढ़ा ली।

आरोप है कि 22 दिसंबर 2019 को रात करीब दस बजे राघवेंद्र उसके घर आया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने उसे यह कहकर शांत करा दिया कि वह अविवाहित है और जल्द उससे शादी कर लेगा। इसी बीच उसे आरोपी के आईकार्ड से पता चला कि वह शादी शुदा और एक पांच साल के बच्चे का बाप है। इसकी शिकायत उसने इंटेलिजेंस कार्यालय में भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब उसने एसएसपी से गुहार लगाई।